छत्रपति श्री शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350 वी  वर्षगाँठ  सर्वत्र मनाई जा रही है | रायगढ़  के किले पर  घटित यह घटना भारत के इतिहास में हिंदवी  स्वराज की स्थापना का स्वर्णिम क्षण है।  हम सभी की भागीदारी से शिवोत्सव महाप्रतियोगिता का आयोजन कर इस क्षण का उत्सव मना रहे हैं।

इस अवसर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में आपका स्वागत है। छत्रपति श्री शिवाजी महाराज के जीवन, समय और प्रख्यात व्यक्तियों की बहुमुखी उपलब्धियों के विभिन्न पहलुओं पर हम आपको एक शैक्षिक यात्रा शुरू करने के लिए आमंत्रित करते हैं।

 

संकल्पना : छत्रपति श्री  शिवाजी महाराज

            प्रतिभागियों को छत्रपति श्री  शिवाजी महाराज के जीवन और शासन के विभिन्न पहलुओं जैसे उनकी सैन्य प्रतिभा, प्रशासनिक सुधार, राजनयिक कौशल और सांस्कृतिक योगदान का शोधपूर्वक अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना इस आयोजन का उद्देश्य है। इतिहास के पन्नों में उतरें और जानें कि कैसे छत्रपति श्री  शिवाजी महाराज ने शौर्य, न्याय और सुशासन के मूल्यों पर चलते हुए एक छोटे-से राज्य को शक्तिशाली साम्राज्य में बदल दिया। 

            अपने निबंधों या लेखों में आप भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर छत्रपति श्री  शिवाजी महाराज के स्थायी प्रभाव, धर्म के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और एक न्यायपूर्ण और समृद्ध राज्य के लिए उनके दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने से, आपके पास छत्रपति श्री  शिवाजी महाराज की रोचक दुनिया को जानने, उनके नेतृत्व गुणों से सीखने और अपने लोगों के प्रति उनके अटूट समर्पण से प्रेरित होने का अवसर है ।

            इस दूरदर्शी नेता का यश सर्वत्र फैलाने और प्रतिष्ठा बढ़ाने हमारे साथ जुड़ें और उनके उल्लेखनीय जीवन और परंपरा की गहरी समझ में योगदान दें। आपके निबंध और लेख भारत के महानतम ऐतिहासिक व्यक्तित्वों में से एक शिवाजी महाराज पर नए दृष्टिकोण प्रदान करने की कुंजी हो सकते हैं।

लेखन भाषा मराठी | हिंदी | English

स्पर्धा दिये गये समूह मी होगी

ग्रुप
प्रात्रता
शब्द मर्यादा
प्रवेश शुल्क
ग्रुप 1
कक्षा 4 से 7
अधिकतम 500 शब्द
20 रू.
ग्रुप 2
कक्षा 8 से 12
अधिकतम 1000 शब्द
30 रू.
ग्रुप 3
खुला वर्ग
अधिकतम 2500 शब्द
50 रू.

नियम एवं शर्तें

  1. प्रतियोगिता में दिए गए विषयों में से ही निबंध स्वीकार्य होगा। 
  2. निबंध स्वलिखित हो। 
  3. निबंध मराठी, हिंदी एवं अंग्रेजी में से किसी एक भाषा में हो। 
  4. निबंध हस्तलिखित और टंकित (टाईप) कर (pdf) दोनों फॉरमेट में भेजना आवश्यक है।
  5. प्रत्येक प्रतियोगी न्यूनतम एक और अधिकतम चाहे जितने निबंध प्रस्तुत कर सकता है। परंतु ऐसा करते समय उसे प्रत्येक निबंध के लिए नया पंजीयन (registration) करना आवश्यक है।
  6. निबंध प्रस्तुत करने का अंतिम दिनांक 31मार्च  2024 है। उससे पहले उक्त निबंध, संस्था की वेबसाइट पर अपलोड होना आवश्यक है। उसके बाद प्राप्त कोई भी निबंध स्वीकार्य नहीं होगा। 
  7. प्रतियोगिता में सहभागी होने हेतु सहभाग शुल्क ऑनलाइन जमा करें। उक्त शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं मिलेगा। एक से अधिक निबंध प्रस्तुत करने हो तो प्रत्येक अतिरिक्त निबंध के लिए शुल्क भरना होगा। 
  8. प्राप्त प्रवेशिकाओं में से निबंध का विचार, विषय को दिया गया न्याय, प्रस्तुति शैली, वाक्य रचना, भाषा शैली और शब्द-मर्यादा आदि मापदंडों पर प्राथमिक चयन किया जाएगा। 
  9. प्रारम्भिक दौर में चयनित प्रवेशिका शिवोत्सव की वेबसाइट पर मतदान के लिए www.rfbharat.com पर सभी देख पाएंगे। 
  10. निबंध परीक्षण में ऑनलाईन पद्धति से होनेवाला मतदान और सम्मानित परीक्षकों द्वारा दिए गए अंक इन सबका एकत्रित विचार कर किया जाएगा। 
  11. परीक्षकों का निर्णय अंतिम होगा और वह प्रत्येक प्रतियोगी पर बाध्यकारी होगा। इस संदर्भ में कोई पत्रव्यवहार अथवा चर्चा नहीं होगी। 
  12. संस्था की ओर से प्रकाशित किये जानेवाले मुद्रित, डिजीटल अथवा तत्सम किसी भी प्रकार के माध्यमों में इस प्रतियोगिता हेतु प्रस्तुत किये गए निबंध का समावेश किया जा सकता है। इस संबंध में प्रतियोगी की अनुमति आवश्यक नहीं ।
  13. प्रतियोगिता में सहभाग लेनेवाले प्रत्येक प्रतियोगी को सहभागिता का प्रमाणपत्र ई-मेल द्वारा दिया जाएगा।
  14. प्रस्तुत किये गए निबंध की सभी सामग्री (कन्टेन्ट) का, साथ ही उस संदर्भ में किसी भी प्रकार की आपत्ति ली जाने पर उसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रतियोगी की होगी। उसमें प्रकाशित होनेवाले प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भावार्थ के कारण आपत्ति उत्पन्न होने पर आयोजक, संस्था ज़िम्मेवार नहीं होगी। 
  15. समूह १ और २ के लिए उस कक्षा में पढ़ने वाले विद्यालय का प्रमाण संलग्न करना आवश्यक है।
  16. प्रतियोगिता में सहभागी होनेवाले प्रतियोगी का प्रवेश शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं मिलेगा।
  17. प्रतियोगिता के नियम, शर्तें एवं दिनांक आंशिक अथवा पूरी तरह से बदलने का अधिकार आयोजक का होगा, उसपर आयोजक का निर्णय अंतिम होगा।